Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ एनसीएलएटी पहुंचा IDBI बैंक

एनसीएलएटी इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा. अपीलीय न्यायाधिकरण के प्रमुख न्यायमूर्ति अशोक भूषण और सदस्य वरुण मित्रा की पीठ इसकी सुनवाई करेगी.

Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ एनसीएलएटी पहुंचा IDBI बैंक

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

आईडीबीआई बैंक ने ज़ी एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से गुहार लगाई है. एनसीएलएटी इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा. अपीलीय न्यायाधिकरण के प्रमुख न्यायमूर्ति अशोक भूषण और सदस्य वरुण मित्रा की पीठ इसकी सुनवाई करेगी.

आईडीबीआई बैंक ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी गई थी. एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 19 मई, 2023 को बैंक की याचिका खारिज कर दी थी. पीठ का कहना था कि दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की धारा 10ए के तहत ऐसा करना प्रतिबंधित है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले ज़ी एंटरटेनमेंट ने शेयर बाजार को सूचित किया कि आईडीबीआई बैंक की ओर से 19 मई के एनसीएलटी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका एनसीएलएटी की दिल्ली पीठ में दाखिल की गई है.”