यह ख़बर 14 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एलआईसी की रेटिंग घटी

खास बातें

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की साख को लेकर बढ़ती चिंता के कारण देश के तीन प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की रेटिंग सोमवार को घटा दी।
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की साख को लेकर बढ़ती चिंता के कारण देश के तीन प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की रेटिंग सोमवार को घटा दी।

मूडीज ने एलआईसी की विदेशी मुद्रा बीमा वित्तीय मजबूती रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया। यह निवेश श्रेणी की सबसे निचली रेटिंग है और भारत की लम्बी अवधि की साख को भी एजेंसी ने यही रेटिंग दी है।

मूडीज ने तीनों बैंकों की स्टैंडअलोन रेटिंग को 'सी-' से घटाकर देश की साख की रेटिंग 'डी+' के बराबर कर दिया। बैंकों की हाइब्रिड रेटिंग भी बीएए3 से घटाकर बीएए2 कर दी गई।

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "बैंकों की स्टैंडअलोन रेटिंग में कटौती का मतलब है कि उनका साख काफी अधिक भारत सरकार की साख पर आधारित है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मूडीज ने कहा, "इस बात को मानने का लगभग कोई कारण नहीं है कि ये बैंक सरकार के कर्ज संकट से बेअसर रहेंगे।"