यह ख़बर 10 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

होंडा ने पेश की 110 सीसी की 'ड्रीम नियो' बाइक, कीमत 46,000 रुपये

खास बातें

  • जापानी वाहन कंपनी होंडा ने अपनी दूसरी 110 सीसी की बाइक 'ड्रीम नियो' पेश की, जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 46,140 रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के तीन संस्करण पेश किए हैं।
मुंबई:

जापानी वाहन कंपनी होंडा ने मंगलवार को अपनी दूसरी 110 सीसी की बाइक 'ड्रीम नियो' पेश की, जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 46,140 रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के तीन संस्करण पेश किए हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने कहा, ड्रीम नियो भारतीय सवारी खंड में होंडा की एक अगली छलांग है। हमें चालू वित्तवर्ष में दोपहिया वाहन की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 39.3 लाख इकाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्तवर्ष के अंत तक अपने आउटलेट्स की संख्या बढ़ाकर करीब 2,500 पर पहुंचाएगी, जो बीते वित्तवर्ष में 1,950 थी। कंपनी का दावा है कि नई मोटरसाइकिल 74 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।