खास बातें
- जापानी वाहन कंपनी होंडा ने अपनी दूसरी 110 सीसी की बाइक 'ड्रीम नियो' पेश की, जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 46,140 रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के तीन संस्करण पेश किए हैं।
मुंबई: जापानी वाहन कंपनी होंडा ने मंगलवार को अपनी दूसरी 110 सीसी की बाइक 'ड्रीम नियो' पेश की, जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 46,140 रुपये है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के तीन संस्करण पेश किए हैं।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने कहा, ड्रीम नियो भारतीय सवारी खंड में होंडा की एक अगली छलांग है। हमें चालू वित्तवर्ष में दोपहिया वाहन की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 39.3 लाख इकाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्तवर्ष के अंत तक अपने आउटलेट्स की संख्या बढ़ाकर करीब 2,500 पर पहुंचाएगी, जो बीते वित्तवर्ष में 1,950 थी। कंपनी का दावा है कि नई मोटरसाइकिल 74 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।