यह ख़बर 12 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

होंडा ने पेश की 125 सीसी की नई एक्टिवा

नई दिल्ली:

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने नया ऑटोमेटिक स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया। नई एक्टिवा को पेश करते हुए कंपनी के उप-महाप्रबंधक (बिक्री-उत्तरी क्षेत्र) शरद प्रधान ने कहा, एचएमएसआई अपने टिकाऊपन, विश्वसनीयता और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है।

कंपनी नई एक्टिवा के साथ इस क्षेत्र में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखना चाहती है। नई एक्टिवा में शक्ति, माइलेज और आराम का विशिष्ट मिश्रण है। नई एक्टिवा 125 अब दो संस्करणों स्टैंडर्ड एवं डीलक्स में मौजूद है। कंपनी ने दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 52,447 रुपये रखी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com