HDFC Home Loans Rate Hike: एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई, जानें आपको पहले से कितनी ज्यादा देनी होगी EMI

HDFC Home Loan Rate Hike Latest Update: बैंक या लोन  देने वाली संस्थाएं किसी व्यक्ति की वित्तीय जानकारी प्राप्त करने के लिए क्रेडिट कार्ड और लोन देने से पहले ‘क्रेडिट स्कोर’ का इस्तेमाल करती हैं.

HDFC Home Loans Rate Hike: एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ाई, जानें आपको पहले से कितनी ज्यादा देनी होगी EMI

HDFC Home Loan Rate Hike: एचडीएफसी मई से अब तक ब्याज दरों में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है.

नई दिल्ली:

HDFC Home Loans Rate Hike: नए साल से पहले देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है. कल यानी सोमवार को HDFC लिमिटेड ने अपने लेंडिंग रेट में 35 बेसिस प्वाइंट या 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. जिसके बाद अब  HDFC लिमिटेड के होम लोन की न्यूनतम दर बढ़कर 8.65 फीसदी हो जाएगी.  होम लोन पर नई ब्याज दरें मंगलवार, 20 दिसंबर  2022से लागू कर दी गई हैं. एचडीएफसी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में इस बात की जानकारी दी है.

ऐसे में अगर आपने होम लोन (Home Loan)  लिया है या फिर होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब अधिक ढ़ीली पड़ने वाली है. क्योंकि होम लोन पर ब्याज दर बढ़ने से आपने लोन की मासिक ईएमआई (EMI) भी बढ़ जाएगी.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एचडीएफसी ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी मई से अब तक ब्याज दरों में 2.25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. नई ब्याज दरों को लेकर एचडीएफसी का कहना है कि यह नई दरें सिर्फ उन्हीं ग्राहकों पर लागू की जाएंगी जिनका ‘क्रेडिट स्कोर' (Credit Score) 800 या उससे अधिक होगा. 

 बैंक या लोन देने वाली संस्थाएं किसी व्यक्ति की वित्तीय जानकारी प्राप्त करने के लिए क्रेडिट कार्ड और लोन देने से पहले ‘क्रेडिट स्कोर' का इस्तेमाल करती हैं.  इसे हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आपका ‘क्रेडिट स्कोर'अच्छा है तो आप  कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं .इसके अलावा आप अपनी मनपसंद क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com