यह ख़बर 16 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एचसीएल टेक का मुनाफा 58.4 फीसदी बढ़कर 1496 करोड़ रुपये

नई दिल्ली:

देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 58.4 प्रतिशत बढ़कर 1,496 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि बीते साल की इसी अवधि में उसे 944 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 30.4 प्रतिशत बढ़कर 8,184 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो बीते साल की इसी अवधि में 6,278 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निष्पादन पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडार ने कहा, कंपनी के तौर पर एचसीएल हमेशा से ही दो प्रमुख स्तंभों - कॉरपोरेट उत्कृष्टता एवं संचालन और पारदर्शिता के जरिये विश्वास पर दूसरों से अलग रही हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com