नई दिल्ली:
आलू की उपलब्धता बढ़ने और घरेलू बाजार में इसकी कीमतों के कम होने के बाद सरकार ने आलू पर न्यूनतम निर्यात मूल्य व्यवस्था हटाने का फैसला किया है।
पिछले वर्ष जून में सरकार ने घरेलू बाजार में आलू की उपलब्धता बढ़ाने और इसकी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए इसके इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 450 रुपये तय किया था, ताकि इससे कम मूल्य के आलू का निर्यात न किया जा सके।
वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, आलू की मौजूदा कम कीमतों और घरेलू उपलब्धता में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने आलू के निर्यात पर एमईपी को समाप्त करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल आलू की कीमत करीब 10 रुपये प्रति किलो के लगभग है।