Google Pixel Fold Launch Date and Price In India: 10 मई को होने वाले इवेंट में Google अपने इन नए डिवाइस लॉन्च करेगा.
नई दिल्ली: गूगल ने अपने पहले फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड का टीजर वीडियो ऑफिशियली जारी कर दिया है. इस वीडियो के जारी करते हुए कंपनी ने लिखा, 'मे द फोल्ड बी विद यू'. इस वीडियो को Mdae By Google ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया गया. जिसमें यह भी घोषणा की गई है कि गूगल के इस अपकमिंग डिवाइस को 10 मई को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन Google ने अभी तक ऑफिशियली नए पिक्सल फोल्ड की स्पेसिफिकेशन और कीमतों का खुलासा नहीं किया है
हालांकि, इस वीडियो में पिक्सल फोल्ड को लेकर लीक हुई स्पेसिफिकेशन देखी जा रही है. आपको बता दें कि लॉ़न्चिंग से पहले Google Pixel Fold की कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं. जिसके मुताबिक, इसमें में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.69 इंच का इनर डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
नए वीडियो में हम देख सकते हैं कि लीक हुई स्पेसिफिकेशन के अनुसार Google पिक्सल फोल्ड में फ्रंट कैमरों के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. वहीं, इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google की नई डिवाइस को दो कलर वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. ये Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने की संभावना है. इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर मिल सकता है. इस फोन की संभावित कीमत 1,38,875 रुपये है.
आपको बता दें कि अगले हफ्ते Google I/O इवेंट आयोजित होने वाला है. 10 मई को होने वाले इवेंट में Google अपने नए फोन Pixel 7a के साथ ही Pixel Fold की लॉन्चिंग करेगा. इसके बाद आने वाले हफ्तों में Pixel Fold की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है.