Gold Silver Price Today: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी, जानें क्या है ताजा रेट

Gold Silver Price Today 12 Dec 2022: अगर बाजार के जानकारों की मानें तो डिमांड बढ़ने से आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है. इसके साथ ही जानकारों का ये भी कहना है कि नए साल 2023 में सोना एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर को छू सकता है.

Gold Silver Price Today: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में तेजी, जानें क्या है ताजा रेट

Gold Silver Price Today: नौ महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है.

नई दिल्ली:

Gold Price Today: अगर आप सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में आज आप सस्ते में सोना खरीद सकते है. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 12 दिसंबर को सोना प्रति10 ग्राम 109 रुपये सस्ता हो गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities)  के अनुसार, आज सोना गिरकर  54,461 रुपये  प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  

वहीं, चांदी के भाव में  आज 934 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. जिसके बाद चांदी की कीमत बढ़कर 68,503 रुपये प्रति किलोग्राम को गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा है कि डॉलर में मजबूती के बीच सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि नौ महीने के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. अगस्त 2020 में सोना अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था. उस वक्त सोने का भाव 56,200 रुपये प्रति 10  ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था. वहीं, अगर बात चांदी की करें तो चांदी का अबतक का ऑलटाइम हाई 79980 रुपये प्रति किलो है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में फिलहाल वेडिंग सीजन चल रहा है. इस दौरान सोने और चांदी  (Gold and Silver Price) की डिमांड काफी बढ़ जाती है. यही वजह है कि सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. अगर बाजार के जानकारों की मानें तो डिमांड बढ़ने से आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है. इसके साथ ही जानकारों का ये भी कहना है कि नए साल 2023 में सोना एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर को छू सकता है. ऐसे में अगर आप सोने के सस्ते होने का इंतजार कर रहे हैं तो आप जल्द से जल्द खरीद लें.