Gold Price Today : सोना हुआ और सस्ता, चेक कर लें अलग-अलग कैरेट में क्या चल रहा है गोल्ड का रेट

Gold, Silver Price Updates : बुधवार को सोने के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आज दोपहर 12.10 बजे के आसपास मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 184 रुपये या 0.36% की गिरावट के साथ 50,624 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट दर्ज कर रहा था. वहीं, चांदी 292 रुपये या 0.47% गिरकर 62,190 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास ट्रेड कर रही थी.

Gold Price Today : सोना हुआ और सस्ता, चेक कर लें अलग-अलग कैरेट में क्या चल रहा है गोल्ड का रेट

Gold Price: सोने-चांदी के दामों में आज गिरावट आई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

बुलियन मार्केट में इस हफ्ते की गिरावट जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के संकेतों के बीच बुलियन की मांग प्रभावित हुई है. बुधवार को सोने के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आज दोपहर 12.10 बजे के आसपास मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 184 रुपये या 0.36% की गिरावट के साथ 50,624 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट दर्ज कर रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 50,808 पर हुई थी. वहीं, चांदी जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 62,482 रुपये पर बंद हुई थी, वो भी 292 रुपये या 0.47% गिरकर 62,190 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास ट्रेड कर रही थी.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो गोल्ड प्राइस में गिरावट दर्ज की गई. तड़के सुबह स्पॉट गोल्ड 0.3% गिरकर 1,862.48 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4% की गिरावट के साथ 1,863 डॉलर प्रति औंस के आसपास था. 

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 51,000
995- 50,796
916- 46,716
750- 38,250
585- 29,835
सिल्वर 999- 62,474

सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत

Fine Gold (999)- 5,100 रुपये
22KT- 4,97 रुपये
20KT- 4,539 रुपये
18KT- 4,131 रुपये
14KT- 3,290 रुपये
Silver- (999)- 62,474

बता दें कि मंगलवार को बाजार बंद थे. इसके पहले सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 745 रुपये के नुकसान के साथ 50,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,228 रुपये की गिरावट के साथ 63,028 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, मंगलवार को अक्षय तृतीया के त्योहार के चलते सोने के आभूषणों में बिक्री दर्ज की गई. 'भाषा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सर्राफा एवं आभूषण विक्रेता संघ, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष अशोक बेगानी ने मंगलवार को कहा कि “ग्राहक मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में सोने के आभूषण और सर्राफा को अपना रहे हैं. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव ने भी सोने के प्रति आकर्षण को बढ़ाया है. सूचना के अनुसार, लोगों ने सोने के आभूषण और सर्राफा में अपने निवेश को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है.''