नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रख के बीच वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 199 रुपए की गिरावट के साथ 30,690 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। एमसीएक्स में सोने के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 199 रुपये अथवा 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,690 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 52 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 196 रुपये अथवा 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,411 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 982 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने की कीमत 13.50 डॉलर अथवा 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,278 डालर प्रति औंस रह गई।