यूरोप में लोकप्रिय पेडीबस आज से गोवा में, संगीत की धुन के साथ पर्यटक करेंगे नजारा

यूरोप में लोकप्रिय पेडीबस आज से गोवा में, संगीत की धुन के साथ पर्यटक करेंगे नजारा

प्रतीकात्मक फोटो

पणजी:

गोवा का पर्यटन विभाग सोमवार से पर्यटकों को पेडीबस उपलब्ध कराने जा रहा है. यह छोटी बस बिना छत और खिड़की की होगी. पूरी तरह खुली बस में बैठे या खड़े पर्यटक दर्शनीय स्थलों को देखते हुए चलेंगे.

पेडीबस यूरोप में पहले से लोकप्रिय है. लोग इस पर सवार होकर घूमना खूब पसंद करते हैं.

बयान में कहा गया है कि पेडीबस कैंडोलिम और बागा से रवाना होगी और विभिन्न दर्शनीय स्थलों से होकर गुजरेगी. इसका टिकट ऑनलाइन या किसी होटल के जरिए फोन से बुक कराया जा सकता है.

पेडीबस में बैठने की व्यवस्था उसी तरह होगी, जैसे लोग भोजन के लिए डिनर टेबल से लगी कुर्सियों पर बैठते हैं. पर्यटक संगीत की धुनें सुनते हुए सफर करेंगे और आगे-पीछे, दाएं-बाएं हर नजारा देखते हुए चलेंगे, क्योंकि यह बस हर तरफ से खुली होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com