नई दिल्ली: Future Retail Insolvency: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLT) ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को कंपनी की कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रॉसेस (सीआईआरपी) को पूरा करने के लिए 90 दिनों का और वक्त दिया है. इसके साथ ही फ्यूचर रिटेल की याचिका को स्वीकार करते हुए एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने एफआरएल के सीआईआरपी को पूरा करने की समयसीमा बढ़ाकर 15 जुलाई, 2023 कर दी है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ''एनसीएलटी ने 13 अप्रैल, 2023 को याचिका पर सुनवाई की और एफआरएल (Future Retail Limited) द्वारा सीआईआरपी (CIRP) को पूरा करने के लिए 90 दिन का समय बढ़ाते हुए 15 जुलाई, 2023 तक का वक्त दिया.'' फ्यूचर रिटेल ने कहा कि यह आदेश 13 अप्रैल, 2023 को एनसीएलटी ने मौखिक रूप से सुनाया और ''लिखित आदेश का इंतजार'' है.
आपको बता दें कि कर्ज अदायगी में चूक के बाद 20 जुलाई, 2022 को एनसीएलटी ने एफआरएल के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी की प्रकिया (Future Retail Insolvency Proceedings) शुरू की थी. आईबीसी के तहत इन्सॉलवेसी रिजॉल्यूशन प्रॉसेस के लिए समयसीमा 330 दिनों की है, जिसमें मुकदमेबाजी में लगने वाला समय भी शामिल है.