फूड पॉइज़निंग मामला: Foxconn तमिलनाडु संयंत्र के मैनेजमेंट को बदलेगा, Apple की निगरानी में यूनिट

तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद अपने स्थानीय प्रबंधन दल का पुनर्गठन कर रहा है.

फूड पॉइज़निंग मामला: Foxconn तमिलनाडु संयंत्र के मैनेजमेंट को बदलेगा, Apple की निगरानी में यूनिट

नई दिल्ली:

Apple के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी Foxconn Technology Group ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद अपने स्थानीय प्रबंधन दल का पुनर्गठन कर रहा है. दूसरी ओर एपल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है.

फॉक्सकॉन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा, जबकि कामकाज फिर से शुरू करने से पहले जरूरी सुधार किए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद वह उन्हें मदद देना जारी रखेगी.

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बयान में कहा, ‘हम अपने स्थानीय प्रबंधन दल और अपनी प्रबंधन प्रणालियों का भी पुनर्गठन कर रहे हैं, ताकि जरूरी उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जा सके.'

इस बीच एपल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है और कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि संयंत्र में दोबारा काम शुरू होने से पहले सख्त मानकों को पूरा किया जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एपल के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, ‘हम हालात की बारीकी से निगरानी जारी रखेंगे.'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)