विदेशी धन से होगा भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण

विदेशी धन से होगा भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

सरकार ने बुधवार को बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए जापान और कोरिया सहित कई देशों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है, साथ ही 14 जोन में 29 रेलवे वर्कशॉपों के आधुनिकीकरण कार्यों को मंजूरी दी गई है।

लोकसभा में कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे रोलिंग स्टाक वर्कशॉप के आधुनिकीकरण और नई प्रौद्योगिकी को शामिल करने का काम कर रही है। इसमें रोबोटिक वेल्डिंग मशीन, लेजर कटिंग और वेल्डिंग आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक इस्पात आधारित वैगन, कोच का निर्माण तथा मरम्मत कार्य के लिए वर्कशॉप को आधुनिक बनाने के लिए उपकरणों को शामिल करने की पहल की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रभु ने कहा कि रेलवे के आधुनिकरण के लिए जापान, कोरिया समेत कई देशों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है। जापान के साथ हाल ही में सहयोग केवल बुलेट ट्रेनों तक सीमित नहीं है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी सहयोग किया जा रहा है क्योंकि जापान में सबसे कम रेल दुर्घटनाएं होती है। इसी तरह से कोरिया के साथ भी रेलवे के क्षेत्र में सहयोग किया जा रहा है।