यह ख़बर 22 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फ्लिपकार्ट ने देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स सौदे में मिन्त्रा का अधिग्रहण किया

बेंगलुुरु:

घरेलू ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिन्त्रा का अधिग्रहण किया है। यह सौदा करीब 2,000 करोड़ रुपये में हुआ है।

हालांकि, दोनों कंपनियों ने सौदे के आकार के बारे में नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों का कहना है यह करीब 2,000 करोड़ रुपये का सौदा है।

फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन बंसल ने संवाददाताओं से कहा, यह 100 प्रतिशत अधिग्रहण है और आगे चलकर इस खंड में हमारी बड़ी योजनाएं हैं। फ्लिपकार्ट व मिन्त्रा एक साथ आकर सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कहानी का सृजन कर रही हैं। साथ मिलकर हमारा बाजार पर प्रभाव बढ़ेगा।

हालांकि, सौदे के मूल्यांकन के बारे में कंपनियों ने टिप्पणी नहीं की। बंसल ने कहा, फ्लिपकार्ट में हमारा मानना है कि हम सभी खंडों में अग्रणी रहें। फैशन भविष्य की श्रेणी है। इस अधिग्रहण से हम इसमें भी अग्रणी स्थिति बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में फ्लिपकार्ट फैशन कारोबार में 600 करोड़ रुपये यानी लगभग 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

फ्लिपकार्ट ने 2007 में ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरुआत की थी। यह फैशन इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा घर में इस्तेमाल वाले बिजली के उपकरण तथा फर्नीचर आदि भी बेचती है। इस सौदे से फ्लिपकार्ट को अपने परिधान पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद मिलेगी और वह ज्यादा आक्रामक तरीके से अमेजन व स्नैपडील आदि के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com