अदाणी समूह के क्रेडिट प्रोफाइल पर किसी प्रकार का तुरंत प्रभाव नहीं पड़ेगा : रेटिंग एजेंसी Fitch

रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को कहा कि समूह पर शॉर्ट सेलिंग हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद फिच-रेटेड अदाणी समूह की संस्थाओं और उनकी प्रतिभूतियों की रेटिंग पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं देखा गया.

नई दिल्ली:

फिच का कहना है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी संस्थाओं पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं है. रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को कहा कि समूह पर शॉर्ट सेलिंग हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद फिच-रेटेड अदाणी समूह की संस्थाओं और उनकी प्रतिभूतियों की रेटिंग पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं देखा गया.

फिच को उम्मीद है कि अदाणी समूह के नकदी प्रवाह के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

फिच की वर्तमान रेटिंग में अदाणी ग्रुप की 8 कंपनियों के लिए रेटिंग दी गई है.

  1. अदाणी ट्रांसमिशन लि. (BBB-/Stable)
  2. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लि. (सीनियर सिक्योर्ड US डॉलर नोट्स रेटेड ‘BBB-')
  3. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लि. (BBB-/Stable)
  4. अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्रा. लि. (सीनियर सिक्योर्ड US डॉलर नोट्स रेटेड ‘BBB-'/Stable)
  5. अदाणी ट्रांसमिशन प्रतिबंधित समूह 1 (RG1, BBB-/Stable)
  6. अदाणी ग्रीन एनर्जी प्रतिबंधित समहू 2 (RG2, सीनियर सिक्योर्ड US डॉलर नोट्स ‘BBB-'/Stable)
  7. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (सीनियर सिक्योर्ड US डॉलर नोट्स ‘BB+'/Stable)

फिच के बयान में कहा गया कि 'रेटेड बिजनेसेज के पास स्थिर कैश फ्लो है, जिसमें अदाणी समूह के फाउंडिंग शेयरहोल्डर्स प्रभावी रूप से ज्यादातर शेयरों के मालिक हैं. 'कुछ रेटेड बिजनेसेज (अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई और अदाणी ग्रीन एनर्जी) में बोर्ड प्रतिनिधित्व के साथ स्ट्रैटेजिक इनवेस्टर हैं, इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स को छोड़कर सभी रेटेड बिजनेसेज के ऑफशोर बॉन्ड्स में एक कैश फ्लो वाटरफॉल मैकेनिज्म शामिल है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में बाजार में भले ही गिरावट हो रही है, इसके बावजूद कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और नीति पर ग्लोबल रेटिंग एजेंसीज  को भरोसा है. अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. 
रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) का कहना है कि उसकी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Limited), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Limited) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Limited) के लिए रेटिंग कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स की वजह से बनी है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में रिकवरी देखी गई है.