EPFO: कोरोना महामारी के दौरान नौकरी खोने वालों के पीएफ अकाउंट में 2022 तक पैसा जमा करेगी सरकार. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार, 21 अगस्त को घोषणा की कि सरकार उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता और कर्मचारी के भविष्य निधि (PF) हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने अपनी नौकरी (JOB) कोरोना काल (Coronavirus) में खो दी थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नौकरी खोने के बाद फिर से फॉर्मल सेक्टर में छोटे स्केल वाली नौकरी के लिए बुलाए गए लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना में ईपीएफओ (EPFO) पंजीकृत कंपनी में काम करने वाले लोर भी शामिल किए जाएंगे.