यह ख़बर 01 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारतीय बाजार में एफआईआई निवेश सात अरब डॉलर के पार

खास बातें

  • भारतीय शेयर बाजार में 2012 की शुरुआत में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़कर सात अरब डॉलर को पार कर गया, जिसमें सर्वाधिक पांच अरब डॉलर फरवरी में आया।
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में 2012 की शुरुआत में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़कर सात अरब डॉलर को पार कर गया, जिसमें सबसे अधिक पांच अरब डॉलर फरवरी में आया। विदेशी संस्थागत निवेशको (एफआईआई) ने फरवरी के दौरान 5.12 अरब डॉलर (करीब 25,212 करोड़ रुपये) पूंजी बाजार में डाला, जिससे शेयरों में उनका कुल निवेश 2012 में अब तक बढ़कर 7.16 अरब डॉलर हो गया।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौद्रिक नीति के मामले में रिजर्व बैंक का आगे ब्याज दरों में कमी लाने का संकेत और उससे बाजार में नकदी की स्थिति में सुधार आने की संभावना के मद्देनजर माना जा रहा है कि सकारात्मक रुख बरकरार रहेगा। बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान एफआईआई ने कुल 79,898.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 54,686.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरह पिछले महीने विदेशी निवेशकों ने 25,212 करोड़ रुपये (5.12 अरब डॉलर) का शुद्ध निवेश किया। यह एफआईआई द्वारा अक्टूबर, 2010 के बाद अब तक किसी एक माह में किया गया सबसे अधिक निवेश है, जब उन्होंने 28,563 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इन संस्थानों ने पिछले महीने 1,0016 करोड़ रुपये ऋण बाजार में भी लगाए। इसे मिलाकर उनका कुल निवेश 25,987 करोड़ रुपये हो गया।