पिछले सात सालों में दुपहिया वाहन की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट : फाडा अध्यक्ष मनीष सिंघानिया

मनीष सिंघानिया का कहना है कि 2019 के मुकाबले 2022-23 में दुपहिया गाड़ियों की बिक्री 19 प्रतिशत से कम रही है. अभी दुपहिया गाड़ियों की बिक्री कोरोनावायरस के पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंच पाई है

पिछले सात सालों में दुपहिया वाहन की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट : फाडा अध्यक्ष मनीष सिंघानिया

फाडा अध्यक्ष मनीष सिंघानिया

नई दिल्ली:

देश में दुपहिया वाहन की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह देखा जा रहा है कि 2022-23 में दुपहिया वाहन की बिक्री पिछले कई सालों से लगातार गिरती जा रही है. इस बार में फाडा (Federation of Automobile Dealers Association) के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने एनडीटीवी बात करते हुए कहा कि 2022-23 में दोपहिया गाड़ियों की बिक्री पिछले 7 साल में सबसे कम रही है. उनका कहना है कि 2019 के मुकाबले 2022-23 में दुपहिया गाड़ियों की बिक्री 19 प्रतिशत से कम रही है. अभी दुपहिया गाड़ियों की बिक्री कोरोनावायरस के पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंच पाई है.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण मानकों का स्तर BS-IV से BS-VI के आने से जो शुरुआती दुपहिया गाड़ियां थी उसकी कीमत 38,000 रुपये या 40,000 रुपये से बढ़कर 60,000 रुपये तक पहुंच गई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि इस दौरान ऑटो लोन भी महंगा हो गया है. रेपो रेट बढ़ने से ऑटो लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि EMI बढ़ गई है.

इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि इस परिस्थिति में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. इसके कारण टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री घटती जा रही है. सिंघानिया का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर ज्यादा होने की वजह से एंट्री लेवल 110 सीसी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है. ग्रामीण इलाकों में मोटरसाइकिल की बिक्री में गिरावट ज्यादा देखने को मिली है.

गौरतलब है कि 110 सीसी की मोटरसाइकिल बिक्री का शेयर दुपहिया गाड़ियों की कुल बिक्री में 70% के आसपास रहता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फाडा के अध्यक्ष का कहना है कि हाल में जो बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि हुई है उसकी वजह से भी ग्रामीण इलाकों में तनाव बना है और इसका असर भी दुपहिया गाड़ियों की बिक्री पर भी पड़ेगा.