मेटा ने संध्या देवनाथन को इंडिया बिजनेस हेड बनाया, जानें उनसे जुड़ी अहम बातें

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा था कि कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट के कारण 13 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया गया है.

मेटा ने संध्या देवनाथन को इंडिया बिजनेस हेड बनाया, जानें उनसे जुड़ी अहम बातें

संध्या देवनाथन 22 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ एक ग्लोबल बिजनेस लीडर हैं.

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta Platforms Inc) ने  दुनिया भर में अपने कार्यालयों में कर्मचारियों की छंटनी और कई हाई-प्रोफाइल ऑफिसरों द्वारा कंपनी छोड़ने के बाद संध्या देवनाथन को इंडिया बिजनेस हेड नियुक्त किया है. पिछले महीने ने कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी (Facebook lay off) की घोषणा की. मेटा ने करीब 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की बात कही. वहीं, इसको लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा था कि कंपनी के रेवेन्यू में हो रही गिरावट के कारण 13 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया गया है.

आइए जानते हैं कौन हैं संध्या देवनाथन, जिन्हें मेटा ने अपना नया इंडिया बिजनेस हेड बनाया है.

  1. संध्या देवनाथन 22 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ एक ग्लोबल बिजनेस लीडर हैं. उनके पास  बैंकिंग, भुगतान और प्रौद्योगिकी में काम करने का शानदार अनुभव है.उन्होंने वर्ष 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए की पढ़ाई की है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल से इस बात की जानकारी मिली है.
  2. वह 2016 में मेटा में शामिल हुईं और सिंगापुर और वियतनाम के व्यवसायों और टीमों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया में तकनीकी दिग्गजों की ई-कॉमर्स पहलों को बनाने में मदद की है. अपनी नई भूमिका में  देवनाथन मेटा एशिया-पैसिफिक के उपाध्यक्ष डैन नियरी को रिपोर्ट करेंगी.
  3. साल 2020 में देवनाथन एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र में कंपनी के गेमिंग प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए चली गईं, जो वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए सबसे बड़े कार्यक्षेत्रों में से एक है.
  4. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल से पटा चलता है कि देवनाथन नेतृत्व भूमिका में महिलाओं की बड़ी समर्थक हैं और वर्कप्लेस पर विविधता को बढ़ावा देती हैं. वह मेटा में Women@APAC की एग्ज्यूकिटिव स्पांसर होने के साथ-साथ गेमिंग वर्कप्लेस में डायवर्सिटी प्रमोशन को बेहतर बनाने के लिए एक वैश्विक मेटा इनिशिएटिव Play Forward की ग्लोबल लीड हैं.
  5. देवनाथन की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल से यह साफ पता चलता है कि वह पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज के वैश्विक बोर्ड में भी काम कर चुकी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com