नई दिल्ली: एस्सार समूह ने जमीन जायदाद के एक बड़े सौदे में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ( बीकेसी ) की अपनी वाणिज्यिक संपत्ति इक्विनॉक्स बिजनेस पार्क्स वैश्विक निवेश कंपनी ब्रुकफील्ड को 2,400 करोड़ रुपये में बेच दी है. एस्सार ने कहा कि उसने इक्विनॉक्स बिजनेस पार्क्स की ब्रुकफील्ड एसेट मैनजमेंट को 2,400 करोड़ रुपये में बिक्री कर दी है.
इस दस एकड़ की जगह में चार टावर बने हैं और उनमें कार्यालय स्थल के लि 12.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र किराए या पट्टे पर दिया जा सकता है.
एस्सार के अंशुमान रुइया ने कहा कि हम एक बेहतर निवेशक के साथ सौदा पूरा करने में सफल रहे हैं. ब्रुकफील्ड का एक उच्च रणनीतिक और बेहतर परख के साथ अधिग्रहण का अच्छा रिकॉर्ड है. एस्सार ने बयान में कहा कि इस बिजनेस पार्क में जिन प्रमुख कंपनियों के कार्यालय हैं उनमें टाटा कम्युनिकेशंस , एक्सपेरियन , क्राम्पटन ग्रीव्स लि . और लाफार्ज शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)