Elon Musk Networth: एलन मस्क को ट्वीटर खरीदना पड़ा महंगा, सबसे ज्यादा नुकसान झेलने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) नवंबर 2021 में 320 बिलियन डॉलर से गिरकर जनवरी 2023 तक 137 बिलियन डॉलर हो गई, जिसकी सबसे बड़ी वजह टेस्ला के स्टॉक का खराब प्रदर्शन है. 

Elon Musk Networth: एलन मस्क को ट्वीटर खरीदना पड़ा महंगा, सबसे ज्यादा नुकसान झेलने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एलन मस्क (Elon Musk) ने 7 अरब डॉलर मूल्य के टेस्ला स्टॉक बेचे  हैं.

नई दिल्ली:

Elon Musk Networth:दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जब से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर को खरीदा है तब से मस्क की नेटवर्थ में लगातार कमी आ रही है. अब मस्क ने व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा नुकसान झेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्क ने इतिहास में व्यक्तिगत संपत्ति के सबसे बड़े नुकसान का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है. एक ब्लॉग पोस्ट  में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने फोर्ब्स के अनुमान का हवाला देते हुए बताया कि मस्क को नवंबर 2021 से लगभग 182 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. हालांकि, कई सोर्स से यह पता चला है कि नुकसान का यह आंकड़ा 200 बिलियन डॉलर के करीब है.

जीडब्ल्यूआर (GWR) ने अपने ब्लॉग में लिखा है, " एलन मस्क के नुकसान के सटीक आंकड़े का पता लगाना लगभग असंभव है, लेकिन मस्क का कुल घाटा 2000 में जापानी टेक इंवेस्टर मासायोशी सोन के 58.6 बिलियन डॉलर के नुकासन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है"

द हिल के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) नवंबर 2021 में 320 बिलियन डॉलर से गिरकर जनवरी 2023 तक 137 बिलियन डॉलर हो गई, जिसकी सबसे बड़ी वजह टेस्ला के स्टॉक का खराब प्रदर्शन है. इसके साथ ही रिपोर्ट में  यह बी बताया कि लगातार हो रहे घाटे के बीच मस्क ने 7 अरब डॉलर मूल्य के टेस्ला स्टॉक बेचे  हैं, क्योंकि वह नवंबर में ट्विटर और अन्य 4 अरब डॉलर खरीदने के लिए सौदे के लिए फंड जा करने में जुटे थे.

 पिछले महीने, उन्होंने 3.58 बिलियन डॉलर मूल्य का एक और स्टॉक बेचा, जिससे अप्रैल से अब तक उनका कुल बिकवाली 23 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com