Elon Musk Net Worth: एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर187 अरब डॉलर हो गई है.
नई दिल्ली: Elon Musk Net Worth: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है. ट्विटर डील (Twitter Deal) और टेस्ला के शेयरों (Tesla Share Price) में भारी गिरावट के बाद से लगातार एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में काफी कमी आई थी. जिसकी वजह से वह दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट (World's Billionaires list) में फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर नंबर वन पॉजिशन हासिल कर लिया है.
इस साल टेस्ला इंक के शेयर में लगभग 70% की तेजी से मस्क की संपत्ति में शानदार उछाल आया है. टेस्ला का शेयर 6 जनवरी को अपने इंट्राडे लो से लगभग 100% ऊपर है क्योंकि निवेशक आर्थिक मजबूती के संकेतों और फेडरल रिजर्व ब्याज दर में वृद्धि की धीमी गति के बीच शेयरों पर दांव लगा रहे हैं. इसके साथ ही टेस्ला के कई मॉडलों के कार की कीमतों में कटौती के बाद कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक मांग का भी फायदा मिला है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, फिलहाल एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर187 अरब डॉलर हो गई है. जबकि बर्नार्ड अरनॉल्ट185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिलेनियर लिस्ट में दूसरे स्थान पर पर पहुंच गए हैं.
आपको बता दें कि एलन मस्क की संपत्ति पिछले 24 घंटे में 6.98 अरब डॉलर बढ़ गई है. वहीं, इस साल यानी 2023 की शुरुआत से लेकर अबतक मस्क की संपत्ति में 50.10 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
पिछले साल टेस्ला के शेयरो में भारी गिरावट आने की वजह से मस्क को 200 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था. यह किसी भी कारोबारी की संपत्ति में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले दो महीने से वह बिलेनियर में दूसरे स्थान पर बने हुए थे.