बुधवार से शुरू होगी FM रेडियो चैनलों के दूसरे चरण की ई-नीलामी

बुधवार से शुरू होगी FM रेडियो चैनलों के दूसरे चरण की ई-नीलामी

सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

करीब 92 शहरों में 266 एफएम रेडियो चैनलों की ई-नीलामी का बैच बुधवार से शुरू होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने उम्मीद जताई कि इस ई-नीलामी को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.

नायडू ने इस बारे में कहा कि सरकार उम्मीद करती है कि वह दूसरे दौर की नीलामी में अधिक से अधिक राशि हासिल कर पाएगी. उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि इस नीलामी के लिए 14 कंपनियां दौड़ में हैं.' एफएम चरण तीन के दूसरे बैच के तहत 92 शहरों में 266 चैनलों की नीलामी की जानी है. इनमें 227 चैनल 69 नए शहरों में तथा 39 चैनल मौजूदा 23 शहरों में हैं.

एफएम रेडियो चरण तीन के लिए प्रारंभिक बोलीदाताओं में अभिजीत रीयल्टर्स एंड इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लि., एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लि., होटल पोलो टावर्स प्राइवेट लि., जेसीएल इन्फ्रा लि., कॉल रेडिया लि. तथा मलार पब्लिकेशंस प्राइवेट लि. शामिल हैं.

इनके अलावा अन्य कंपनियों में पूर्वी ब्रॉडकास्ट्स प्राइवेट लि., रॉकस्टार ईआई प्राइवेट लि., संभाव मीडिया लि., साउथ एशिया एफएम लि., द मलयाला मनोरमा कंपनी लि., द मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी लि. तथा उषोदया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लि. शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com