मोदी सरकार की 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड' योजना आज से फिर शुरू, ऐसे उठाएं फायदा...

धनतेरस के मौके पर आप इसमें निवेश करके मौके का फायदा उठा सकते हैं.

मोदी सरकार की 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड' योजना आज से फिर शुरू, ऐसे उठाएं फायदा...

आज से फिर शुरू मोदी सरकार की 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड' योजना (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • 16 से 18 अक्टूबर तक खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
  • खरीद दर 2,987 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है
  • निवेश यह बढ़िया मौका और जरिया है
नई दिल्ली:

पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) योजना आज से फिर शुरू हो गई है. सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) की खरीद दर 2,987 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है. धनतेरस के मौके पर आप इसमें निवेश करके मौके का फायदा उठा सकते हैं.

आइए जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें...

धनतेरस से एक दिन पहले 16 अक्टूबर को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू हो रही है.  धनतेरस को सोने और आभूषणों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है. यह योजना 18 अक्टूबर तक के लिए खुली हुई है. यानी आप इसे धनतेरस के दिन खऱीद सकते हैं.

केवाईसी नियमों में ढील से दिवाली पर बढ़ेगी सोने की बिक्री

भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि 16 से 18 अक्तूबर की खरीद अवधि के लिए खरीद दर 2,987 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.

Dhanteras 2017: 'स्पेशल शॉपिंग लिस्ट' में इन चीजों को भी करें शामिल

आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 'ग्राम्स ऑफ़ गोल्ड' में मूल्यांकित सरकारी प्रतिभूतियां हैं. ये फिज़िकल गोल्ड अपने पास रखने के विकल्प हैं. फिजिकल गोल्ड यानी जूलरी, गोल्ड बार, गोल्ड कॉइन (सिक्का) आदि को हतोत्साहित करने और पेपर गोल्ड को प्रोत्साहित करना भी स्कीम का मकसद है.

एसजीबी के तहत आप अधिक से अधिक 500 ग्राम और कम से कम 1 ग्राम सोने के मूल्य तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है.

VIDEO- मुंबई- धनतेरस पर बाजारों में रौनक


बॉन्ड की बिक्री बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (SHCIL), मनोनीत डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों एनएसई और बीएसई के जरिये बेचे जाएंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com