खास बातें
- दिल्ली हवाई अड्डा दुनिया में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है और इसने पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।
नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डा दुनिया में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है और इसने पांच लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। आर्थिक विश्लेषण संगठन एनसीएईआर द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया, ‘‘हवाई अड्डा करीब 5.16 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराता है, जो अमेरिका में हार्ट्सफील्ड जैक्सन एटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्यरत लोगों के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है।’’
दिल्ली और देश के आर्थिक विकास और रोजगार पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के असर का आकलन करने के लिए भारत में अपनी तरह के इस पहले अध्ययन में कहा गया, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर रोजगार राष्ट्रीय रोजगार का 0.11 प्रतिशत और राज्य में रोजगार का 8.47 प्रतिशत है।’’