सरकार का बड़ा फैसला, कफ सिरप के निर्यात से पहले क्वालिटी टेस्ट कराना होगा जरूरी

Cough Syrup Export: भारत से निर्यात किए जाने वाले मेडिकल प्रोडक्ट की क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने निर्यात के पहले कफ सिरप की क्वालिटी परखने का फैसला किया है.

सरकार का बड़ा फैसला, कफ सिरप के निर्यात से पहले क्वालिटी टेस्ट कराना होगा जरूरी

Cough Syrup Export: वित्त वर्ष 2021-22 में भारत से 17 अरब डॉलर के कफ सिरप निर्यात किए गए थे, जो 2022-23 में बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गई.

नई दिल्ली:

Cough Syrup Export: केंद्र सरकार कफ सिरप के निर्यात को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. इसके तहत अब कफ सिरप निर्यातकों को विदेश भेजने के पहले अपने प्रोडक्ट का निर्धारित सरकारी लैब में टेस्टिंग कराना जरूरी होगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है. डीजीएफटी ने कहा कि निर्यात किए जाने वाले प्रोडक्ट के सैंपल का लैब में टेस्ट (Cough Syrup Testing) होने के बाद ही कफ सिरप का निर्यात करने की अनुमति मिलेग. यह नई व्यवस्था 1 जून से लागू हो जाएगी.

सरकार ने यह कदम भारत में बने कफ सिरप (Indian cough syrup) की क्वालिटी को लेकर दुनिया भर में उठे सवालों के बाद उठाया है. पिछले साल गाम्बिया और उजबेकिस्तान में कफ सिरप पीने से हुई क्रमशः 66 एवं 18 बच्चों की मौत के लिए भारत-निर्मित कफ सिरप (Cough Syrup case) को कथित तौर पर जिम्मेवार बताया गया था.

वित्त वर्ष 2021-22 में भारत से 17 अरब डॉलर के कफ सिरप निर्यात (Cough Syrup Export) किए गए थे और यह राशि 2022-23 में बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक अधिकारी ने कहा कि भारत से निर्यात किए जाने वाले मेडिकल प्रोडक्ट की क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने निर्यात के पहले कफ सिरप की क्वालिटी परखने का फैसला किया है. यह परीक्षण भारतीय औषधि संहिता आयोग , क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं और एनएबीएल से मान्यता-प्राप्त औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं में किया जा सकेगा.