अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटती बिक्री से कोका कोला परेशान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटती बिक्री से कोका कोला परेशान

खास बातें

  • कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था का पड़ रहा प्रभाव
  • बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मुद्रा बाजार की उठापटक से राजस्‍व पर बुरा असर
  • शुद्ध राजस्व उत्तरी अमेरिका को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कमजोर
न्‍यूयॉर्क:

कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मुद्रा बाजार की उठापटक से वर्ष की दूसरी तिमाही में भी शीतल पेय बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोका कोला की कमाई प्रभावित रही है। कंपनी का शुद्ध लाभ 10.9 प्रतिशत बढ़ा जबकि प्रति शेयर कमाई उम्मीद से दो सेंट कम रहते हुये 60 सेंट रही।

इस दौरान कंपनी का शुद्ध राजस्व उत्तरी अमेरिका को छोड़कर सभी क्षेत्रों में कमजोर रहा और कुल मिलाकर बिक्री 5.1 प्रतिशत घटकर 11.5 अरब डॉलर रही।

मात्रा के लिहाज से द्रव्य पदार्थ और अन्य की बिक्री स्थिर रही। कंपनी का कहना है कि चीन और अर्जेंटीना जैसे उभरते बाजारों की मंद गति से अमेरिका, मेक्सिको और जापान में हुई वृद्धि को निरस्त कर दिया।

कंपनी ने कहा कि सोडा पेय की बिक्री तिमाही में मामूली घटी है लेकिन बोतल बंद पानी और जूस में वृद्धि से इसकी गिरावट की भरपाई हो गई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com