आज से अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों के सर्किट लिमिट बढ़े, ASM फ्रेमवर्क से बाहर आया NDTV

दोनों एक्सचेंज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटा दिया है, 7 जून बुधवार से ये लागू हो गया है. पिछले महीने दोनों एक्सचेंज ने NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला था.

आज से अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों के सर्किट लिमिट बढ़े, ASM फ्रेमवर्क से बाहर आया NDTV

अदाणी समूह की चार कंपनियों का सर्किट लिमिट बढ़ा.

नई दिल्ली:

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के सर्किट लिमिट में बदलाव किया है. ये कंपनियां हैं अदाणी पावर (Adani Power Ltd.), अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd.), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd.).

अब इतना है सर्किट लिमिट
दोनों एक्सचेंज ने अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन का सर्किट लिमिट 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया है. जबकि अदाणी पावर का सर्किट लिमिट 5% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. रिवाज्ड प्राइस बैंड 7 जून बुधवार से लागू होंगे. प्राइस बैंड का मतलब ये हुआ कि शेयर इस लिमिट से नीचे या ऊपर मूव नहीं कर सकते.

जनवरी में घटाए थे सर्किट लिमिट
जनवरी में BSE और NSE ने अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के सर्किट लिमिट घटा दिए थे. आमतौर पर एक्सचेंज ऐसा तब करते हैं जब किसी शेयर में बेहद कम समय में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव आता है. जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

NSE ने कुल 172 कंपनियों के सर्किट लिमिट को रिवाइज किया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाया
इसके अलावा, दोनों एक्सचेंज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटा दिया है, 7 जून बुधवार से ये लागू हो गया है. पिछले महीने दोनों एक्सचेंज ने NDTV को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला था. NDTV अदाणी ग्रुप की दूसरी कंपनी है जो इस महीने ASM फ्रेमवर्क से बाहर आई है. इसके पहले 1 जून को अदाणी एंटरप्राइजेज को दोनों एक्सचेंज ने ASM फ्रेमवर्क से बाहर किया था.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)