मोबाइल शुल्क दर बढ़ाने की जरूरत : सुनील मित्तल

सुनील मित्तल की फाइल फोटो

बार्सिलोना:

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को मोबाइल व डेटा शुल्क दरों में कम से कम छोटी मात्रा में वृद्धि की वकालत की और कहा कि इन्हें बढ़ाए जाने की जरूरत है।

कंपनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि कल से भारत में स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी शुरू होने जा रही है।

भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के अवसर पर कहा, ‘शुल्क दर बढ़ने होंगे। अच्छी खबर यह है कि हम शुल्क दर में बहुत छोटी-छोटी बढ़ोतरी की बात कर रहे हैं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘बीते तीन साल में केवल तीन पैसे बढ़े हैं। किसी भी प्रतिस्पर्धी बाजार में अंतत बाजार तय करेगा।’ उल्लेखनीय है कि कल शुरू होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आठ दूरसंचार कंपनियों ने 20,435 करोड़ रुपये का बयाना जमा कराया है।