
विजय माल्या की फाइल फोटो
सीबीआई ने शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा 7000 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक ऋण नहीं चुकाने के मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए लगभग छह लाख बैंकिंग लेन देन की पड़ताल शुरू की है। इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक लेन देन विभिन्न बाहरी देशों को किए गए।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को इस मामले में चार देशों को धन जाने की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। सूत्रों ने हालांकि इन देशों का नाम नहीं बताया, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि माल्या द्वारा प्रवर्तित किंगफिशर एयरलाइंस व यूबी ग्रुप को कर्ज देने वाले 17 बैंकों के अधिकारी भी, इस मामले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए एजेंसी के जांच दायरे में हैं। यह अलग बात है कि किसी भी बैंक ने इस मामले में 'धोखाधड़ी' की सूचना सीबीआई को नहीं दी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)