सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मई में देश में 1,44,132 कारें बिकी थीं। फरवरी में कारों की बिक्री 1.39 प्रतिशत बढ़ी थी, लेकिन मार्च में बिक्री में 5.08 प्रतिशत और अप्रैल में 10.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया, लगता है कि बाजार में धारणा सुधर रही है। अब पूछताछ बिक्री में तब्दील हो रही है। केंद्र में एक स्थायी सरकार बनने और उत्पाद शुल्क में कमी के चलते लागत में कमी से धारणा सकारात्मक हो रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि बाजार नरमी से उबर गया है। माथुर ने सरकार से वाहन उद्योग को प्रोत्साहन देने की मांग की।
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि सरकार 30 जून के आगे मौजूदा उत्पाद शुल्क दर को बनाए रखेगी। साथ ही हम जीएसटी पेश होने एवं औद्योगिक परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने की भी उम्मीद कर रहे हैं। अंतरिम बजट में छोटी कारों, स्कूटरों, मोटरसाइकिलों व वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत कर दिया गया था। इसी तरह, एसयूवी पर यह 30 प्रतिशत से घटाकर 24 प्रतिशत, जबकि बड़ी कारों पर यह 27 प्रतिशत से घटाकर 24 प्रतिशत कर दिया गया था।
क्या मानसून सामान्य से कम रहने से वाहन क्षेत्र में सुधार प्रभावित हो सकता है, यह पूछे जाने पर माथुर ने कहा, सरकार पहले ही आपात योजना की बात कर चुकी है और यदि ऐसा होता है तो हमें इस क्षेत्र पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। अन्यथा ग्रामीण बाजारों में दोपहिया व छोटी कारों की मांग प्रभावित हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स की बिक्री 22.35 प्रतिशत घटकर 6,932 इकाइयों की रही, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 14.57 प्रतिशत घटकर 17,831 इकाइयों की रही।
सियाम ने कहा कि मई, 2014 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 14,02,830 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कुल 12,06,173 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
मोटरसाइकिलों की बिक्री 11.71 प्रतिशत बढ़कर 9,84,469 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में 8,81,288 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।
पिछले महीने हीरो मोटोकार्प की बिक्री 6.79 प्रतिशत बढकर 5,25,449 इकाइयों की रही, जबकि बजाज ऑटो ने बिक्री में 16.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और उसकी बिक्री 1,76,277 इकाइयों की रही। इस दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 77.85 प्रतिशत बढ़कर 1,52,714 इकाइयों की रही।
सियाम के मुताबिक, मई, 2014 में स्कूटर की बिक्री 34.48 प्रतिशत बढ़कर 3,57,564 इकाइयों की रही। इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपने स्कूटर की बिक्री में 40.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और उसने 1,89,422 स्कूटर बेचे। वहीं हीरो मोटोकार्प के स्कूटर की बिक्री 15.05 प्रतिशत बढ़कर 63,911 इकाइयों की रही।
चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर के स्कूटर की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर 52,161 इकाइयों की रही।
सियाम के मुताबिक, मई, 2014 में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 15.28 प्रतिशत घटकर 46,986 इकाइयों की रही थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कुल 55,458 वाणिज्यिक वाहन बिके थे।
सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 13.22 प्रतिशत बढ़कर 16,98,138 इकाइयों की रही जो मई, 2013 में 14,99,893 इकाइयों की थी।