नई दिल्ली:
अगर मार्च के महीने में आप बौद्ध सर्किट टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने का मन बना रहे हों, तो आपके लिए आईआरसीटीसी की तरफ से एक ऑफर है- 'बाई वन टिकट, गेट वन फ्री' यानी एक टिकट की कीमत चुकाइए और दो टिकट पाइए। यह ऑफर सिर्फ भारतीय मूल के लोगों के लिए ही है।
मार्च के महीने में 14 और 28 तारीख को यह ट्रेन बौद्ध सर्किट की सैर करवाने को लेकर रवाना होगी। इस सर्किट में बोधगया, राजगीर, नालंदा, सारनाथ, कुशीनगर, लुंबिनी, श्रावस्ती और आगरा शामिल हैं।
इस ट्रेन में दो ही क्लास हैं एसी 1 और एसी 2 और किराए की शुरुआत 57,000 रुपये से शुरू होती है। यह किराया 2 एसी का है। वहीं एसी 1 में सफर करने के लिए टिकट की कीमत 70,000 रुपये है। अगर अकेले यात्रा करना हो, तो भी यही कीमत होगी और अगर दो लोग जाएंगे, तब भी एक ही टिकट की कीमत दोनों की क्लास में देना पड़ेगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस ट्रेन की शुरुआत 2007 में की थी। इस गाड़ी में कुल 272 बर्थ हैं, जिनमें 72-72 सीटें एसी 1 के डिब्बों में और 138 बर्थ एसी 2 में हैं। इस टूअर पैकेज में ट्रेनका भाड़ा, खाना, होटल का खर्च, पर्यटन स्थलों पर गाइड का खर्च, यात्रा बीमा, दर्शनीय स्थलों के प्रवेश शुल्क आदि शामिल हैं।