BPCL के रिटायर्ड चेयरमैन अरुण कुमार सिंह होंगे ONGC के नए चेयरमैन

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का नियमित पद अप्रैल 2021 से खाली है. फिलहाल बोर्ड के वरिष्ठतम निदेशक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

BPCL के रिटायर्ड चेयरमैन अरुण कुमार सिंह होंगे ONGC के नए चेयरमैन

तेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद अरूण सिंह को चुना है.

ऑयल रिफायनिंग एंड माइनिंग कंपनी बीपीसीएल (BPCL) के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार सिंह तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के नए चेयरमैन हो सकते हैं. हालांकि, उनमें नाम पर अभी मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन अगर उनके नाम पर मंजूरी मिल जाती है तो यह पहली बार होगा जब इस पद पर आसीन व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होगी. तेल मंत्रालय ने आयु से संबंधित मापदंडों में छूट दी थी, जिसके बाद सिंह इस पद के लिए योग्य पाए गए हैं.

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि तेल मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति ने 27 अगस्त को छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद अरूण सिंह को चुना है. वह पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए थे और अगस्त में हुए साक्षात्कार से पहले ही उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का प्रमुख चुन लिया गया था. यदि अरूण सिंह के चयन को मंजूरी मिल जाती है, तो वह ओएनजीसी की कमान तीन वर्ष के लिए संभालेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओएनजीसी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का नियमित पद अप्रैल 2021 से खाली है. फिलहाल बोर्ड के वरिष्ठतम निदेशक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. तब से, फर्म में रिकॉर्ड तीन अंतरिम प्रमुख की नियुक्ति की गई है. 
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)