चेन्नई कारखाने से BMW 7 सीरीज़ की 50,000 वीं कार निकली

चेन्नई कारखाने से BMW 7 सीरीज़ की 50,000 वीं कार निकली

चेन्नई:

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू के चेन्नई स्थित कारखाने से 50,000 वीं कार बनकर बाहर आई है। कंपनी ने यहां स्थानीयकरण तत्व को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कर दिया है यानि कार बनाने के दौरान इस्तेमाल में लाए जाने वाले तत्व स्थानीय ज्यादा होंगे। बीएमडब्ल्यू के चेन्नई कारखाने के प्रबंध निदेशक जोचेन स्टालकैंप ने कहा ‘हम चेन्नई में स्थानीय स्तर पर बनी 50,000 वीं कार को बाहर लाकर गर्व का अनुभव हो रहा है।

प्रत्येक बीएमडब्ल्यू स्थानीय स्तर पर विनिर्मित है। यह दुनिया में कहीं भी बीएमडब्ल्यू कार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के समान है।’ कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने भारत में स्थानीय स्तर पर बनी 7 श्रृंखला की 50,000वीं कार बाहर निकाली है। बीएमडब्ल्यू का कारखाना चेन्नई के पास सिंगापेरमलकोइल में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com