2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 करोड़ रुपये था ( प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उछलकर 15.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 करोड़ रुपये था. बेस्ट एग्रोलाइफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 232.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 56.8 करोड़ रुपये थी.