बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में उछलकर 15.5 करोड़ रुपये पर

बेस्ट एग्रोलाइफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 232.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 56.8 करोड़ रुपये थी.

बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में उछलकर 15.5 करोड़ रुपये पर

2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 करोड़ रुपये था ( प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उछलकर 15.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 करोड़ रुपये था. बेस्ट एग्रोलाइफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की आय 232.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 56.8 करोड़ रुपये थी.

Bitcoin की साल 2022 में फिसड्डी शुरुआत, रिकॉर्ड हाई से 40% तक गिरा; क्रिप्टो बाजार लाल निशान में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के प्रबंध निदेश्क विमल अलावधी ने कहा, “मौजूदा तिमाही का प्रदर्शन चौथी तिमाही में भी जारी रहेगा, क्योंकि दिल्ली स्थित नए अत्याधुनिक कारखाने में उत्पादन शुरू होगा....''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)