नई दिल्ली: Bank holidays: जून (June) माह शुरू होने वाला है और बैंक की छुट्टियों की एक नई लिस्ट देखने का समय आ गया है. जून में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे. इसमें रविवार और शनिवार के छह अवकाश भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में बैंकों की छुट्टियों की एक सूची तैयार की है. इसके तहत विभिन्न कारणों से बैंकों को बंद रखने की अनुमति दी गई है. इन बैंक अवकाशों पर सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहती हैं.
आरबीआई तीन श्रेणियों में बैंक की छुट्टियों का चार्ट तैयार करता है: नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत अवकाश और बैंकों के खाता की क्लोजिंग.
जून में आठ बैंक अवकाश हैं. इनमें से छह सप्ताहांत (Weekend) की छुट्टियां हैं. नेगोशिएबिल इंसट्रूमेंट्स एक्ट के तहत जून में दो अवकाश हैं. यह एक ऐसा महीना हो सकता है जिसमें इस साल सबसे कम बैंक अवकाश हों.
कई बैंक अवकाश क्षेत्र-विशेष के अवसरों और राज्य के विशेष त्योहारों पर तय किए जाते हैं. जून के लिए बैंक की छुट्टियां देश के कुछ हिस्सों में ही लागू हो सकती हैं. जून में नेगोशिएबिल इंसट्रूमेंट्स एक्ट के तहत तय छुट्टियों में से दो छुट्टियां क्षेत्र-विशेष के लिए हैं.
जून 2022 में बैंक अवकाशों की पूरी सूची :
- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती. यह एक राजपत्रित अवकाश है और इस दिन शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 11 जून (शनिवार): सेंकेंड शटरडे
- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 15 जून (बुधवार): गुरु हरगोबिंद की जयंती, वाईएमए दिवस और राजा संक्रांति. इन अवसरों पर जम्मू, श्रीनगर, आइजोल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 25 जून (शनिवार): फोर्थ शटरडे की छुट्टी
- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश