जानें किराये से होने वाली कमाई में कौन-सा शहर है टॉप पर

जानें किराये से होने वाली कमाई में कौन-सा शहर है टॉप पर

मुंबई:

नरमी के दौर के बाद निवेशक समुदाय में कार्यालय की जगह के लिए रुचि बढ़ी है और किराये से होने वाली आमदनी के लिहाज से विश्व के 20 शहरों में शीर्ष पर बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली नजर आ रहा है। यह बात एक ताजा सर्वेक्षण में कही गई।

बेंगलुरु है शीर्ष पर
जमीन-जायदाद परामर्शक नाइट फ्रैंक की रपट के मुताबिक, 2015 के अंत तक जिन शहरों में किराये से सबसे अधिक आमदनी का अनुमान है, उनमें बेंगलुर शीर्ष पर है जहां 10.5 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा, जिसके बाद मुंबई (10 प्रतिशत) और दिल्ली (नौ प्रतिशत) का स्थान है।

बेंगलुरु के साथ मुंबई और दिल्ली में भी किराये से मुनाफा
नाइट फ्रैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और राष्ट्रीय निदेशक (अनुसंधान) सामंतक दास ने कहा, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली में किराए में सबसे अधिक 9-11 प्रतिशत का मुनाफा मिल रहा है और हमें निवेशक समुदाय में पिछले एक साल में काफी रुचि दिखी है। इससे पहले नरमी का एक लंबा दौर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com