यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का तीसरी तिमाही का मुनाफा 71.48 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली:

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का 31 दिसंबर, 2013 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 71.48 प्रतिशत बढ़कर 20.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,032.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 872.12 करोड़ रुपये थी।

लाइटिंग खंड से कंपनी की आमदनी बढ़कर 247.19 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 221.57 करोड़ रुपये रही थी। वहीं टिकाउ उपभोक्ता खंड से कंपनी की आय 504.63 करोड़ रुपये से 519.19 करोड़ रुपये रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंजीनियरिंग परियोजना खंड से कंपनी की आय इस दौरान बढ़कर 266.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 146.88 करोड़ रुपये रही थी।