खास बातें
- दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि अप्रैल में उसने चार फीसदी अधिक 3,81,590 वाहन बेचे।
नई दिल्ली: दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि अप्रैल में उसने चार फीसदी अधिक 3,81,590 वाहन (निर्यात सहित) बेचे। पिछले कारोबारी साल में कम्पनी ने 3,67,309 वाहन बेचे थे।
बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष के श्रीनिवास ने कहा, "हम मोटरसाइकिल कारोबार पर अधिक ध्यान देते रहेंगे। इसके कारण ही हम भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोटरसाइकिल निर्माता बन पाए हैं।"
कम्पनी ने आलोच्य महीने में रिकार्ड 3,42,324 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की बिक्री से छह फीसदी अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों में हालांकि कम्पनी ने 13 फीसदी गिरावट के साथ 39,266 वाहन बेचे।