यह ख़बर 19 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बजाज ऑटो की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ तीन फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • बजाज ऑटो को जून 2013 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 737.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 2.68 फीसदी अधिक है।
नई दिल्ली:

बजाज ऑटो को जून 2013 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 737.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 2.68 फीसदी अधिक है। हालांकि इसी अवधि के दौरान मंद बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री में संख्या के हिसाब से गिरावट दर्ज की गई।

पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 718.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि अप्रैल-जून 2013 की तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 2.01 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 4,808.73 करोड़ रुपये पर आ गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,713.64 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी ने कुल 9,79,275 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 9.23 फीसदी कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 10,78,971 वाहनों की बिक्री की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री आठ फीसदी की गिरावट के साथ 5,71,655 पर आ गयी, जो तुलनात्मक अवधि में कंपनी ने 6,18,489 मोटरसाइकिलें बेची थीं।