ADVERTISEMENT

गेहूं बुवाई का रकबा दोगुने से भी अधिक : सरकार

कृषि मंत्रालय ने कहा है कि किसानों ने चालू रबी सत्र में अभी तक 15.19 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की है, जो पिछले वर्ष इसी दौरान हुई बुवाई के रकबे से दोगुने से भी अधिक है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:46 PM IST, 09 Nov 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कृषि मंत्रालय ने कहा है कि किसानों ने चालू रबी सत्र में अभी तक 15.19 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की है, जो पिछले वर्ष इसी दौरान हुई बुवाई के रकबे से दोगुने से भी अधिक है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष की समान अवधि में गेहूं की बुवाई 6.46 लाख हेक्टेयर में की गई थी। मुख्य रबी फसल गेहूं की बुवाई अक्टूबर के अंत से शुरू होती है और कटाई का काम अप्रैल से शुरू होता है।

शुक्रवार को कृषि सचिव आशीष बहुगुणा ने कहा था कि बुवाई में मामूली देर के बावजूद अभी तक गेहूं बुवाई का रकबा पिछले साल के स्तर को लांघ गया है। अगर मार्च तक मौसम की स्थिति बेहतर रहती है, तो गेहूं का उत्पादन पिछले रिकॉर्ड नौ करोड़ 48.8 लाख टन के स्तर को लांघ जाएगा। यह रिकॉर्ड वर्ष 2011-12 में बना था।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बेहतर मौसम की स्थितियों के कारण इस वर्ष दलहन की बुवाई काफी पहले शुरू हुई है और किसानों ने अभी तक 37.78 लाख हेक्टेयर को इसकी खेती के दायरे में लिया है। पिछले वर्ष इस समय तक दलहन की बुवाई शुरू नहीं हुई थी।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT