ऐप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड, स्मार्ट की-बोर्ड के साथ पेंसिल भी मिलेगी

ऐप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड,  स्मार्ट की-बोर्ड के साथ पेंसिल भी मिलेगी

न्यूयॉर्क:

विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक ऐप्पल ने आज अब तक के सबसे बड़े आईपैड को लॉन्च कर दिया। सैन फ्रांसिस्को में लोगों से खचाखच भरे समारोह में ऐप्पल ने 12.9 इंच के आईपैड प्रो की घोषणा की। यह ऐप्पल द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा आईपैड है।

आईपैड प्रो में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है और एक कलम भी इसके साथ में है जो ‘ऐप्पल पेंसिल’ का ही रूप है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट और एडोब की एप्लीकेशन भी चलाई जा सकेंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसकी शुरुआती कीमत 32 जीबी के लिए 799 अमेरिकी डॉलर और 128 जीबी के लिए 949 अमेरिकी डॉलर रखी गई है, जबकि ऐप्पल पेंसिल की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर होगी। यह नवंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।