Anant Ambani engagement with Radhika Merchant
नई दिल्ली: Anant Ambani and Radhika Merchant engagement: दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी का नाम भी है. मुकेश अंबानी के दो बेटे और एक बेटी हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश, फिर बेटी ईशा और छोटे बेटे अनंत अंबानी हैं. 2017 में अनंत ने एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ मंच साझा किया था. इस मंच पर शाहरुख खान से अनंत अंबानी से कुछ सवाल किए थे और अनंत ने बेधड़क उनके जवाब भी दिए. आपको याद होगा शाहरुख खान फिल्म रईस में उनका एक डायलॉग था कि मेरी मां कहती है कि कोई भी धंधा छोटा नहीं है. यही बात अनंत अंबानी ने कहा कि वे भी यही मानते हैं कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता.
बेजुबान जानवरों से अनंत को है प्यार
बेजुबान जानवर से प्यार करने वाले अनंत अंबानी का कहना है कि जानवर बेजुबान होता है हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी देखभाल करें.
शाहरुख खान अपने घर में बिल्ली पालते हैं. लेकिन जब अनंत ने उनसे और बिल्ली पालने के लिए कहा तब शाहरुख खान ने दूध के किल्लत की ओर इशारा किया. इस पर अनंत अंबानी ने कहा कि वे रिलायंस फ्रेस से शाहरुख के घर पर दूध पहुंचा देंगे.
अमित जी.. अमित जी... अमित जी... अमित जी... Favorite TV Show of Anant Ambani
फेवरेट टीवी शो के शाहरुख खान के सवाल के जवाब में अनंत अंबानी ने सबके सामने कहा कि वे टीवी कम देखते हैं, लेकिन टीवी पर केवल एक शो उनका पसंदीदा है. यह शो है कौन बनेगा करोड़पति. इस शो को वे अमिताभ बच्चन की वजह से देखते हैं. शाहरुख ने शो को पसंद करने के चार कारण पूछे तो अनंत अंबानी ने चारों कारण अमित जी ही बताया.
जानें कौन हैं राधिका मर्चेंट जिनसे हुई है अनंत अंबानी की सगाई
मुकेश अंबानी ने तय की विरासत अनंत क्या संभालेंगे Mukesh Ambani defines roles of children
बता दें कि बुधवार को धीरूभाई अंबानी की जयंती पर मनाए जाने वाले रिलायंस फैमेली डे के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आत्म परिवर्तन की विस्तृत यात्रा पर चल पड़ी है. उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के लिए लक्ष्य तय किए हैं जिन्हें वह दूरसंचार, खुदरा और नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी देने वाले हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश दूरसंचार व्यवसाय की कमान संभालेंगे, बेटी ईशा खुदरा कारोबार संभाल रही हैं. छोटे बेटे अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे.
कौन है राधिका मर्चेंट Who is Radhika Merchant
इसके बाद आज गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई की हो गई. अनंत की सगाई राधिका मर्चेंट से हुई है. राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट और माता शैला मर्चेंट हैं. दोनों ही परिवार के करीबी सदस्यों और मंदिर के पुरोहितों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. मंदिर में भगवान से आशीर्वाद के बाद अनंत और राधिका ने राजबोग श्रृंगार कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कुछ सालों से है अनंत और राधिका का परिचय
बताया जा रहा है कि अनंत और राधिका पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अभी दोनों की शादी की तारीख नहीं बताई गई है लेकिन जल्द ही शादी होने की बात कही जा रही है. अनंत ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और तब से रिलायंस में अहम जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. वहीं, राधिका मर्चेंट ने स्कूलिंग मुंबई से करने के बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. और पिता की एनकोर हेल्थकेयर में डायरेक्टर के तौर पर काम देख रही हैं.