यह ख़बर 25 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हिन्दुस्तान मोटर्स ने क्यों रोका एंबेस्डर कार का उत्पादन?

कोलकाता:

संकटग्रस्त कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स (एचएम) के प्रबंधन ने शनिवार को कंपनी के उत्तरपाड़ा संयंत्र में काम रोकने की घोषणा की। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि काम रोकने संबंधी नोटिस को कल रात कारखाने के मुख्य द्वारा पर चस्पा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कंपनी का उत्तरपाड़ा संयंत्र नकदी संकट से जूझ रहा है जिसकी वजह से यहां एंबेस्डर कार विनिर्माण के ऑर्डर पर अमल नहीं हो पा रहा है।

सूत्रों ने कहा, 'संयंत्र में काम रोकने से इसे और बदहाली से रोका जा सकेगा। जैसे ही कोई रणनीतिक निवेशक धन के साथ इसमें आएगा स्थिति में सुधार आने लगेगा।'

उत्तरपाड़ा संयंत्र में करीब 2,500 कर्मचारी और प्रबंधकीय स्टाफ है। इसे कंपनी के चेन्नई संयंत्र से अलग कर दिया गया है। चेन्नई संयंत्र को हिन्दुस्तान मोटर्स फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत ला दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने बताया कि जब तक काम बंद रहेगा तब तक उत्तरपाड़ा संयंत्र के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।