खास बातें
- सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 21.22 फीसदी बढ़कर 488.01 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 402.57 करोड़ रुपये था।
कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 21.22 फीसदी बढ़कर 488.01 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 402.57 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में बैंक का संचालन लाभ 21.47 फीसदी बढ़कर 949.29 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) इस अवधि में 36.01 फीसदी बढ़कर 1,318.23 करोड़ रुपये रही। बैंक के जमा में दूसरी तिमाही में 25 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। इसी अवधि में बैंक ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.44 फीसदी अधिक ऋण जारी किया। बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जे.पी. दुआ ने परिणामों की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि नेटवर्क का अधिकतम दोहन करने के चलते शुद्ध लाभ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बैंक अपनी सकल गैर निष्पादित परिसम्पत्तियों को 1.77 फीसदी पर बरकरार रखने में सफल रहा है। दुआ ने कहा कि 30 सितम्बर तक बैंक का कुल कारोबार 2,38,000 करोड़ रुपये का था, जिसे इस कारोबारी साल के अंत तक 2,80,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है। सरकार द्वारा और अधिक धन के निवेश पर उन्होंने कहा कि पिछले साल सरकार ने 670 करोड़ रुपये का निवेश किया था, इस साल बैंक को सरकार से 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। बैंक ने इस कारोबारी साल में 155 नई शाखाएं और 500 एटीएम स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।