खास बातें
- नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह आज एयर इंडिया की 13 यूनियनों के नेताओं से हड़ताल के मामले पर मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह आज एयर इंडिया की 13 यूनियनों के नेताओं से हड़ताल के मामले पर मुलाकात करेंगे। एयर इंडिया की हड़ताल का आज 14वां दिन है। अजित सिंह ने कहा है कि यूनियनों को भी यह भी समझना चाहिए कि ये प्रतियोगिता का दौर है। ऐसे में हड़ताल से काम नहीं चलेगा। उन्हें अपने संस्थान के हालात को समझना होगा।
अजित सिंह इस बीच लगातार पायलटों से काम पर वापस आने की अपील करते रहे हैं लेकिन उनकी मांग का हड़ताली पायलटों पर कोई असर अब तक नहीं पड़ा है।