यह ख़बर 08 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया के पायलटों की 'हड़ताल' अवैध : अजित सिंह

खास बातें

  • एयर इंडिया में आए पायलट संकट पर नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि अगर पायलटों को कोई परेशानी है तो उन्हें इसे बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।
नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने मंगलवार को एयर इंडिया के पायलटों के विरोध को 'अवैध' करार दिया, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।

सिंह ने कहा, यह हड़ताल अवैध है। हड़ताल पर जाने के अलावा भी कई रास्ते हैं। पायलटों को कुछ शिकायतें हो सकती हैं लेकिन उन्हें प्रबंधन, मुझसे और अन्य शुभ चिंतकों से बात करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, पायलट हड़ताल पर कैसे जा सकते हैं वह भी तब जब एयर इंडिया मुसीबत में है और उबरने के पथ पर चल रही है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 'बीमार' पायलटों की वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पाया है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के जाने वाली अहमदाबाद-मुम्बई-नेवार्क उड़ान को पायलटों की अनुपलब्धता के कारण रद्द करना पड़ा।

एक आकलन के अनुसार करीब 100 पायलट सोमवार मध्य रात्रि से बीमार होने के कारण छुट्टी पर हैं। अन्य पायलटों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है।

पायलट अन्य मुद्दों के अलावा बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान को इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को देने का विरोध कर रहे हैं। सिंह ने कहा कहा कि यह उचित नहीं है।  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पायलटों ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब एयरलाइन ने 42000 करोड़ रुपये की सहायता पैकेज हासिल करने के साथ छुट्टियों के समय में घाटे में कमी लाने की आशा कर रही है।