कर्ज चुकाने के लिए एयरटेल ने भारती इन्फ्राटेल के बेचे शेयर

भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.

कर्ज चुकाने के लिए एयरटेल ने भारती इन्फ्राटेल के बेचे शेयर

फाइल फोटो

खास बातें

  • 2,570 करोड़ रुपये में बेचे शेयर
  • कंपनी की ओर जारी किया बयान
  • कर्ज का बोझ कम करने के लिए हुआ फैसला
नई दिल्ली:

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनीएयरटेल ने अपनी सहायक भारती इन्फ्राटेल में 6.7 करोड़ शेयर 2,570 करोड़ रुपये में बेचे हैं. यह बिक्री 380.6 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है, जो पिछले दिन के बंद भाव से 4% कम है. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.

यह भी पढ़ें :शुल्क दर से जुड़े मुद्दों को निपटाने का पूरा अधिकार 

भारती एयरटेल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी नेटल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट के जरिये  भारती इन्फ्राटेल के 6.73 करोड़ शेयर बेचे हैं. गौरतलब है कि टेलीकॉम सेक्टर में इस समय भारी उठापठक जारी है. बाजार में रिलायंस जियो की वजह से बाकी कंपनियां काफी दबाव महसूस कर रही हैं और उनके ऊपर अपने कस्टमर बचाए रखने की भी चुनौती खड़ी हो गई है. 

Video : एयरटेल का ऐलान



इनपुट : भाषा

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com